10 दिन की तेजी के बाद मार्केट आई गिरावट,
10700 से फिर आई रिकवरी नवेशक क्या करे
लगातार 10 दिन आई तेजी के बाद गुरूवार को मार्केट में गिरावट देखी गई और माकेट 10 दिन की तेजी के बाद लाल निशान में बंद हुआ। शुक्रवार को मार्केट में एक अच्छी रिवकरी देखी गयी।
मार्केट में स्टील और बैकिग सेक्टर मजबूत लग रहा है। यदि nifty 12000 के स्तर दोबारा छूता है इसमें स्टील और बैकिंग सेक्टर का ही योगदान रहेगा। शुक्रवार को माकेट में तेजी देखी गई पर FII and DII दोनो के द्धारा मार्केट में बिकवाली की गई जो चिंता का कारण है।
इस समय रिटेल नवेशक को nifty 12000 के स्तर के बाद ही खरीददारी करनी चाहिए। यदि माकेट 12000 का स्तर तोड़ता है और 12000 से उपर बंद रहने में कामयाब होता है तो मार्केट नई उचाई पर पहुच सकता है। निवेशकों को सावधान रहना चाहिए।
यदि nifty 11400 का स्तर तोड़ता है तो माकेट फिर 10800 का भी स्तर तोड़ सकता है।
इस समय नई buying and selling दोनो से ही बचना चाहिए। इसमे समय मार्केट में केवल call and put में काम करना चाहिए। क्योकि call and put में risk एक सीमित है।
कुछ समय तक nifty 11400-11980 के बीच रह सकता है। इस रेज म nifty जब 11500-11600 के बीज आये nifty buy करे 11400 का स्टॉपलॉस लेकर।
और nifty 11850 और 11950 पर book profit करे।
इस हफते 3 स्टाक में निवश करना चाहिए।
Tata steel above 400 SL 389 target 414/424
JSW Steel SL 279 CMP 309 target 330/360
Axis Bank above 500 SL 479 target 540/560