आईपीओ का बाजार है गर्म

अगर आप भी  आईपीओ के इंतज़ार में है तो 21 सिंतबर को 3 कम्पनियों के आईपीओ बाजार में आ रहे है।
एनएसई समर्थित कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) CAMS 
केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स (CHEMCON)
एंजेल ब्रोकिंग (ANGEL BROKING LTD)
(राधे शयाम चौहान) एनएसई समर्थित कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) तथा फार्मास्युटिकल्स रसायन विनिर्माता केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आ रहा है । इससे पहले पिछले सप्ताह हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज और रूट मोबाइल के आईपीओ को संस्थागत के साथ खुदरा निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और निवेशकों को बहुत अच्छा लाभ भी हुआ है ।  कैम्स और केमकॉन स्पेशियल्टी का आईपीओ 21 सितंबर को खुलकर 23 सितंबर को बंद होगा। कैम्स का आईपीओ 1,500 से 1,600 करोड़ रुपये और केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स का 350 करोड़ रुपये का है। कैम्स के आईपीओ के तहत 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। चेन्नई मुख्यालय वाली कैम्स का सह.स्वामित्व एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, वारबर्ग पिन्कस, फेरिंग कैपिटल, एसीएसवाईएस इन्वेस्टमेंट्स तथा एचडीएफसी ग्रुप के पास है। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, एचडीएफसी बैंक लिण्ए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लि., कर रही है। वहीं केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स के आईपीओ के तहत 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 43 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। इंटेन्सिव फिस्कल सर्विसेज और एंबिट कैपिटल आईपीओ की प्रबंधक हैं।
एंजेल ब्रोकिंग भारत के प्रमुख ब्रोकिंग हाउस (Broking House) में से एक है और वर्ष 1996 से ग्राहकों को अपनी सेवाएं पेश कर रहा है। यह फर्म एक रिटेल स्टॉक एक्सचेंजिंग मॉडल के लिए प्रतिबद्ध है।
आपको बता दे की एंजेल ब्रोकिंग बीएसई, एनएसई, एमएसईआई, एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स का सदस्य है।
इस तरहए यह फर्म आपको इक्विटीए कमोडिटी, पीएमएस, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, डिपॉजिटरी सर्विसेज जैसे कई उत्पादों में ट्रेडिंग के अवसर प्रदान करता है।
एक प्रमुख ब्रोकरेज फर्म होने के नाते, यह आधुनिक और वैल्युएबल एक्सचेंजिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
इसके साथ ही अपने ग्राहकों को ARQ द्वारा संचालित एंजेल ब्रोकिंग और एंजेल बी जैसे ब्रांड के माध्यम से विशेषज्ञ सलाहकार सेवाएं (EXPERT ADVISORY SERVICE) भी प्रदान करता है।
यह फर्म 30 जून, 2020 तक लगभग 79.55 मिलियन लोगों को अपने साथ जोड़कर नए ग्राहकों को निरंतर आकर्षित करने में प्रतिबद्ध है। इसका दैनिक कारोबार औसतन ₹253,176 मिलियन से बढ़कर ₹618,945 मिलियन पहुँच गया है।
राधे श्याम चैहान के अनुसार CAMS और CHEMCON दोनो ही आईपीओ में निवेश करना चाहिए । CAMS का आईपीओ निवेषको 30 से 40 प्रतिशत तक का रिर्टन दे सकता है और CHEMCON का आईपओ भी 20 से 30 का रिर्टन दे सकता है यदि हम लंबी अवधि की के लिये निवेश करे तो एक साल में आपके निवेष को दोगुना कर सकते है।