निवेशक रहे सर्तक, क्या मार्केट में आ सकती है गिरावट  ? 


आरबीआई गर्वनर ने अपने एक इंटरव्यूह में कहा है घरेलू शेयर बाजार की स्थिति और अर्थव्यवस्था के वास्तविक हालात के बीच मेल नहीं लग रहा है. इसलिए शेयर बाजार में गिरावट आएगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह बात कही. सीएनबीसी आवाज से इंटरव्यू में शक्तिकांत दास ने कहा, "ग्लोबल इकोनॉमी और सिस्टम में बहुत ज्यादा लिक्विडिटी है. यही वजह है कि शेयर बाजार में इतनी तेजी है. पक्के तौर पर यह वास्तविक अर्थव्यवस्था से जुदा है." उन्होंने कहा कि पक्के तौर पर शेयर बाजार में गिरावट आएगी, लेकिन हम यह नहीं बता सकते कि यह गिरावट कब आएगी.


अप्रैल से अब तक निफ्टी 50 सूचकांक में 37.1 फीसदी और सेंसेक्स में 35.2 फीसदी तेजी आई है. इस महीने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने मुद्रास्फीति बढ़ने के चलते ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन, मॉनेटरी पॉलिसी के बाद शक्तिकांत दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक के पास गुंजाइश बची हुई है. जरूरत पड़ने पर वह इसका इस्तेमाल करेगा.


लिक्विडिटी होने के कारण FII लगातार मार्केट में निवेश  करे रहे है निफ्टी के लिये 11400 का अहम स्तर है यदि निफ्टी कुछ कारोबारी दिन 11400 से उपर बंद होती है तो निफ्टी के लिये 11700 और 12000 को भी आसानी से पार कर सकती है इस समय TECHNICAL मार्केट बहुत मजूबत लग रही है परन्तु यह वास्तविकता से बिल्कुल अलग है ।  
इस समय सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि निवेषको और ट्रेडर्स  क्या करे । 
राधे श्याम चैहान जी का कहना है इस समय बाजार में सर्तक से काम लेने की जरूरत है निवेशकों को उन स्टाको और उन सेक्टरो को चुनना चाहिए  जो अभी चले नही है या बाजार के हिसाब से कम चले है उन में निवेशक करे क्योकि उनमें जोखिम की संभावना कम है । 


जो स्टाक और सेक्टर चल रहे है उन में भी निवेश  किया जा सकता है बॉक्स थ्योरी  के अनुसार निवेश  किया जा सकता है । जो स्टाक तेजी मे है और वॉल्यूम  के साथ अपना उच्तम स्तर बार बार काट रहे है उनमें निवेश कर सकते है पर सभी मैं 10 प्रतिशत का स्टाप लास रखेगे और जो स्टाक अपने निचले स्तरो से 20 से 30 प्रतिशत उपर आ चुके है उनमें भी बॉक्स थ्योरी  के अनुसार निवेश किया जा सकता है ।
इस समय निवेशकों ने स्टाको निवेश  किया हुआ है उन पर 10 प्रतिशत का स्टाप लास जरूर रखे और स्टाक उपर जाने पर अपना स्टाक का स्टाप लोस्स ट्रेलिंग (अर्थात उपर करते रहे है)
मार्केट का उच्चतम स्तर क्या होगा यह किसी को नही पता इसलिये सदैव स्टाप लास लगाते हुये निवेश करे।